India's 2020 cricket season will begin with a T20I series against Sri Lanka and the band of Virat Kohli will start as favourites against the Islanders, who are going through a period of transition. The big news ahead of the series is the return of pacer Jasprit Bumrah, who was recovering from a stress factor on the back. Opener Shikhar Dhawan too has made a return after missing the series against the West Indies with a back injury.
साल 2019 खत्म होने को है. कुछ ही दिन बाद हमलोग नए साल यानी 2020 को गले लगा लेंगे. साल 2019 में कई बड़े इवेंट्स हुए और विश्व क्रिकेट में टी इंडिया का दबदबा एक बार फिर देखने को मिला. कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कई सीरीज जीत दिलाए. जबकि रोहित शर्मा ने शतक पर शतक ठोक कर टीम इंडिया को अकेले दम पर कई मैच भी जितवाए. अब नए साल के पहले हफ्ते में ही भारत पड़ोसी देश श्रीलंका से तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चोट के बाद वापसी की है.
#Srilanka #TeamIndia #INDvsSL